पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मकर सक्रांती के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा मलिक रोज़ी आनंद ने कहा हमारा संगठन हरियाणा के प्रत्येक जिले में अपनी सेवाएं दे रहा है चाहे वो महीने की प्रत्येक संक्रांति पर सिविल अस्पताल के बाहर लंगर लगाने का काम हो, बच्चियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता करने का काम हो चाहे फिर वो बेटियों के कन्या दान में सहायता करने का काम हो। उन्होंने कहा कि हमारे सदस्य यह सामाजिक कार्य समय-समय करते रहते है हमारे संगठन ने कोरोना काल में भी सुखा व पक्का हुआ भोजन बांट कर लोगों तक अपनी सेवाएं पहुँचाई थी।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मकर सक्रांती के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मकर सक्रांती के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मकर सक्रांती के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
यमुनानगर -जगाधरी पंजाबी धर्मशाला में फेम (पंजाबी हरियाणा एकता मंच) द्वारा मकर सक्रांती के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ शिक्षा मंत्री कवंर पाल व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा मलिक रोज़ी आनंद और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा व उनके साथ फेम के पदाधिकारियों ने किया। इस कार्यक्रम आए परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें अपनी विरासत को बचा कर रखना चाहिए तथा अपनी संस्कृति के बारे में अपने बच्चों को बताना चाहिए जिससे आने वाले युगों-युगों तक हमारी संस्कृति को कोई मिटा ना पाए  जो की आज फेम इस कार्यक्रम को आयोजित कर यह काम कर रही है।  इस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत अच्छी रंगारंग प्रस्तुतियाँ पेश की व मलिक रोज़ी आनंद ने फेम द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों व उसकी कार्यशाली पर प्रकाश डाला।
हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा मलिक रोज़ी आनंद ने कहा हमारा संगठन हरियाणा के प्रत्येक जिले में अपनी सेवाएं दे रहा है चाहे वो महीने की प्रत्येक संक्रांति पर सिविल अस्पताल के बाहर लंगर लगाने का काम हो, बच्चियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता करने का काम हो चाहे फिर वो बेटियों के कन्या दान में सहायता करने का काम हो। उन्होंने कहा कि हमारे सदस्य यह सामाजिक कार्य समय-समय करते रहते है हमारे संगठन ने कोरोना काल में भी सुखा व पक्का हुआ भोजन बांट कर लोगों तक अपनी सेवाएं पहुँचाई थी। उन्होंनेे बताया कि हम इस कार्यक्रम का आयोजन अपनी सभ्यता को बचाने व अपने बच्चों को अपनी संस्कृति के जुड़ाव हेतु करते है।
इस कार्यक्रम का सम्मापन शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने किया और उपायुक्त राहुल हुड्डïा व उनके साथ शहर के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा उपस्थित होकर उन्होंने इस कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों और शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व संगठन के सदस्यों को सम्मानित करने का काम किया। इसके उपरांत कंवरपाल ने इस संगठन के सभी सदस्यों को इस सुंदर आयोजन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा की हमारे देश की संस्कृति को बचाने में व हारे हुए व्यक्ति को सहारा देने के लिए ऐसे संगठनो की हमें बहुत जरूरत है। 
इस कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम  दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, चेयरमैन राम निवास गर्ग, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व मंत्री कर्णदेव कम्बोज, ऋषि राज वशिष्ठ, परवीन शर्मा, रानी कालरा, शॉलनी शर्मा व इस संगठन के पदाधिकारी विशाल भाटिया, नवीन गुलाटी, सुरिंदर कुमार, हरिश डंग,  विभौर पहूजा, आदित्य चावला, गोल्डी सोंधी, वरुण आरोड़ा, इंदर राज कुमार,गौरव भसीन, अतुल ग्रोवर, आशीष सोंधी, सुनीता अरोड़ा, निशा, गौरव, दीपक नंदा, सीमा गुलाटी, गीता कपूर, रश्मि वर्मा, नम्रता नागी, प्रियंका ढल, सावित्री आदि मौजूद रही।