सुशासन दिवस कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को चिरायु कार्ड किए वितरित

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के उपलक्ष में सुशासन दिवस कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन पर जिला सचिवालय के सभागार में हुआ जिसमें हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व विशिष्टï अतिथि के रूप में यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

सुशासन दिवस कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को चिरायु कार्ड किए वितरित
सुशासन दिवस कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को चिरायु कार्ड किए वितरित
सुशासन दिवस कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को चिरायु कार्ड किए वितरित
सुशासन दिवस कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को चिरायु कार्ड किए वितरित
यमुनानगर -भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के उपलक्ष में सुशासन दिवस कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन पर जिला सचिवालय के सभागार में हुआ जिसमें हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व विशिष्टï अतिथि के रूप में यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिला के ग्रामीण क्षेत्र में भी सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें अंत्योदय परिवार के लाभार्थियों को चिरायु योजना में शामिल होने पर स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। 
जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने अपने करकमलों से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किए और साथ ही साथ परिवार पहचान पत्र के आधार पर एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती है। उन्होंने दोनो महान हस्तियों के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में लोगों को सरकारी सेवाओं की विशेष उपलब्धियां हासिल होनी शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने एलपीजी गैस, चीनी, तेल आदि वस्तुओं की कमी को अधिकता में बदलने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि किसान क्रैडिट कार्ड की शुरूआत भी श्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में ही शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि सैनिकों को सम्मान देने का कार्य भी श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही शुरू किया था। 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र बनाने की योजना शुरू की है और इसी के आधार पर एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के आयुष्मान भारत स्वास्थ्य चिरायु कार्ड बनाए जा रहे है और अब तक 5 लाख लाभार्थियों को यह कार्ड वितरित किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि लोगों की कठिनाईयों को दूर करने के लिए 500 से भी अधिक सेवाओं को ऑनलाईन किया जा चुका है। 
जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने कहा कि नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कोई कठिनाई न हो इसीलिए सभी परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में अंत्योदय परिवारों को नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में संबंधित विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं और जिनका नाम आयुष्मान कार्ड सूची में है उन्हें कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 
राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन चण्डीगढ में किया गया जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की। सुशासन दिवस के अवसर पर ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी सेवाओं के लिए याद किया। यह कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में शामिल लोगों ने भी देखा। 
इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, उपायुक्त राहुल हुड्डïा, अतिरिक्त आयुष सिन्हा, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, नगाराधीश अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व चिरायु योजना एवं बीपीएल राशन कार्ड धारक योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।