भदोही में बहन के घर गये युवक का शव खेत में मिला

जौनपुर के मुगराबाद शाहपुर चटौरी आदेपुर निवासी 53 वर्षीय हरिनाथ प्रजापति के रूप में हुई

भदोही में बहन के घर गये युवक का शव खेत में मिला

भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के दुर्गागंज थाना इलाके के कुढ़वां नहर के समीप एक खेत में अधेड़ का शव पाये जाने से इलाके में सनसनी फैल गई।

दुर्गागंज थानाध्यक्ष विनोद दुबे के मुताबिक कुढ़वां नहर से 50 मीटर दूर एक खेत में चरवाहों ने शव होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करायी गई। जौनपुर के मुगराबाद शाहपुर चटौरी आदेपुर निवासी 53 वर्षीय हरिनाथ प्रजापति के रूप में हुई है। हरिनाथ प्रजापति अपने घर से कुढ़वां नगर के बगल से होते हुए प्रयागराज के सरायममरेज कोतवाली इलाके के भोजरजा अपनी बहन गायत्री देवी के घर जा रहा था। कुढ़वां नहर के समीप एक खेत में उसका शव पाया गया।

उन्होने बताया कि मौत के कारणों की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। आशंका जतायी जा रही है कि हीट स्ट्रोक के चलते अधेड़ की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल के लिए जुटी है।