डॉ मोहन यादव आज चार जिलों के दौरे पर

भोपाल के बैरागढ़ में 11 हजार रामभक्तों के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ करेंगे।

डॉ मोहन यादव आज चार जिलों के दौरे पर

भोपाल :  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज चार जिलों के दौरों पर रहेंगे।आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह लगभग साढ़े 10 बजे राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में 11 हजार रामभक्तों के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। इसके बाद वे लगभग 11 बजे रायसेन जिले के गौहरगंज में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डॉ यादव दोपहर को सागर में जन आभार यात्रा निकालेंगे। इसके साथ ही वे सागर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और संभागीय कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।

रात को वे भोपाल के श्री राम मंदिर, आनंद नगर में अखंड रामायण पाठ एवं भजन प्रतियोगिता में उपस्थित रहेंगे। रात लगभग नौ बजे वे इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम और 10 बजे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।