पहलवानों का धरना समाप्त करवाने के प्रयास बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे - लांबा

फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस कार्रवाई के खिलाफ ब्रज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारी हरियाणा सहित देश भर में प्रदर्शन करेंगे।

पहलवानों का धरना समाप्त करवाने के प्रयास बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे - लांबा

चंडीगढ़ - ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी और पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ कल रात पुलिस की तरफ से की गई कथित बदसलूकी और मार-पीट की निंदा करते हुए कहा है कि पहलवानों का धरना समाप्त करवाने के प्रयास बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।

फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस कार्रवाई के खिलाफ ब्रज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारी हरियाणा सहित देश भर में प्रदर्शन करेंगे।

श्री लांबा ने आरोप लगाया कि सरकार किसान आंदोलन की तर्ज पर पहलवानों के धरने कमज़ोर करने और धरना समाप्त करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले धरने को एक जाति, एक इलाके, एक अखाड़े, राजनीति से प्रेरित बताकर कमजोर करने का भरपूर प्रयास किया और अब पुलिसिया दमन से धरना समाप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडल जीतने पर देश इन पहलवानों को सिर पर बैठाता है और प्रधानमंत्री मंत्री कार्यालय और खेल मंत्रालय उनको चाय पर आमंत्रित करता है लेकिन आज उनके साथ हो रही बदसलूकी पर सब चुप हैं।