भारत ने नेपाल को हराकर शृंखला बराबर की

नेपाल ने मंगलवार को खेले गये ऐतिहासिक पहले मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था।

भारत ने नेपाल को हराकर शृंखला बराबर की

पोखरा - सिमु दास और फूला सरेन के अविजित अर्द्धशतकों से भारत ने दृष्टिबाधित महिलाओं की द्विपक्षीय शृंखला में बुधवार को नेपाल को नौ विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

नेपाल ने मंगलवार को खेले गये ऐतिहासिक पहले मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था।

भारत की कप्तान सुषमा पटेल ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। फूला सरेन ने दूसरे ओवर में गीता पौडेल को आउट किया और पिछले मैच की शतकवीर बिनीता पुन तीसरे ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं जिससे नेपाल का स्कोर 24-2 हो गया। गंगा ने सातवें ओवर में माया लिंगाली को आउट कर मेजबान टीम की पारी की गति रोक दी। इसके बाद सरिता घिमिरे और बिमला राय ने चौथे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी कर पारी को कुछ गति दी।

भारतीय गेंदबाजों ने दो ओवर के अंदर दोनों बल्लेबाजों को आउट कर बड़े स्कोर तक पहुंचने की नेपाल की उम्मीदें खत्म कर दीं। सरिता ने 56 रन बनाए जबकि बिमला ने 29 रन की पारी खेली।

गेंदबाजों ने इसके बाद तेजी से पारी को समेटा और नेपाल 20 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गया। भारत के लिये फूला सरीन, गंगा और सुषमा पटेल ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने यह लक्ष्य मात्र एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।