कमलनाथ की किसानों को मुआवजे की मांग

कहा, आपदा की मार से किसान की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पड़ी है

कमलनाथ की किसानों को मुआवजे की मांग

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहले अल्पवृष्टि और बाद में अतिवृष्टि के कारण फसल बर्बाद हो गई है और सरकार इन किसानों को फौरन मुआवजा दे। श्री कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया, मालवा निमाड़ सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहले अल्पवृष्टि और फिर अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूर्णत: बर्बाद हो चुकी है। आपदा की मार से किसान की आर्थिक स्थिति पर भारी चोट पड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब विपक्ष में थे तो किसान को नुकसानी का 40 हजार रु प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग करते थे। अब सरकार को किसानों को ये मुआवज़ा देने से कौन रोक रहा है? श्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि किसान कर्ज माफ़ी की योजना बंद करके सरकार ने अन्नदाताओं के पेट पर लात मारी है।