ममता ने की आंध्र ट्रेन हादसे की जांच की मांग

इस प्रकार की रेल दुर्घटनाएं ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से बार-बार होने वाली घटनाएं’’ बन गई हैं

ममता ने की आंध्र ट्रेन हादसे की जांच की मांग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंध्र प्रदेश में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना की तत्काल जांच कराए जाने की मांग की और दावा किया है कि इस प्रकार की रेल दुर्घटनाएं ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से बार-बार होने वाली घटनाएं’’ बन गई हैं। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को हुए रेल हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। विशाखापत्तनम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांतकपल्ले में रविवार शाम करीब सात बजे पलासा यात्री ट्रेन ने रायगड़ा यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

बनर्जी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक और विनाशकारी रेल टक्कर। इस बार दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुई जिसमें दो यात्री ट्रेन शामिल थीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रेलगाडिय़ों के बीच आमने-सामने की टक्कर होना, डिब्बों का पटरी से उतरना, असहाय यात्रियों का डिब्बों में फंस जाना और भाग्य के आगे मजबूर हो जाना, यह दुर्भाग्यपूर्ण रूप से बार-बार होने वाली घटनाएं बन गई हैं। मैं पीडि़तों के परिजन के प्रति एकजुटता व्यक्त करती हूं, अत्यधिक तेजी से बचाव कार्य करने और हादसे की तत्काल जांच कराए जाने की मांग करती हूं। रेलवे नींद से कब जागेगा?’’ हावड़ा-चेन्नई लाइन पर हुए हादसे के कारण पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे की कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है।