उत्तर प्रदेश एटा में कोहरे के कारण मोटरसाइकिल से टकराई चट्टानें, एक की मौत और दो घायल

अहमदपुर के निवासी आकाश, उसके चाचा सुरेश और चचेरा भाई मनवीर एक ही

उत्तर प्रदेश एटा में कोहरे के कारण मोटरसाइकिल से टकराई चट्टानें, एक की मौत और दो घायल

उत्तर प्रदेश :  एटा जिले में घने कोहरे के कारण दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जलेसर थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम निधौली मार्ग स्थित आईटीआई कॉलेज के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि गांव अहमदपुर के निवासी आकाश, उसके चाचा सुरेश और चचेरा भाई मनवीर एक ही मोटरसाइकिल पर जलेसर से अपने गांव की ओर जा रहे थे,

तभी एक मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। कुमार ने बताया कि तीनों को एटा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने आकाश (19) को मृत घोषित कर दिया।