विधानसभा मार्च कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज में एक की मौत, कई घायल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा के लिए मार्च करते हुए निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे पर आगे बढ़ने से रोक दिया ।

विधानसभा मार्च कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज में एक की मौत, कई घायल

पटना - बिहार में शिक्षक भर्ती, नौकरी का वादा, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून - व्यवस्था के मुद्दे को लेकर विधानसभा मार्च कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत कई लोग घायल हो गए और एक कार्यकर्ता की मौत की भी सूचना है ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा के लिए मार्च करते हुए निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे पर आगे बढ़ने से रोक दिया । इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी का बौछार किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े । इसके बावजूद जब भाजपा कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे तब उन्हें तितर- बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गए ।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है। वहीं, जिला प्रशासन ने पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता की मौत के दावे को गलत बताया है । जिला प्रशासन ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। मृतक विजय कुमार सिंह छज्जूबाग में अचेत अवस्था में मिले थे।

उधर श्री सिग्रीवाल के सिर और चेहरे पर चोट आई है। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। इसी तरह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह, संजय मिश्रा, विक्रम सिंह, सोम यादव, उपेंद्र चौहान और कई महिला कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं। कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर फट गए हैं । उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सरकार ने लाठीचार्ज करा कर अपने तानाशाही रवैया को उजागर किया है । इस सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और वह अपने विरोध की आवाज को लाठी के बल पर दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता सरकार की गलतियों को उजागर करते रहेंगे और विरोध में आवाज उठाते रहेंगे । उन्होंने कहा कि लाठी गोली से भाजपा के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं।

पुलिस लाठीचार्ज के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री नितिन नवीन, सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक नीरज सिंह बबलू, संजय सरावगी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डाकबंगला चौराहे पर ही धरना पर बैठ गए । बाद में इन नेताओं के साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, रेणु देवी, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय और जीवेश मिश्रा समेत कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर बस से ली गई है ।

गौरतलब है कि भाजपा ने नई शिक्षक भर्ती नियमावली, बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध और नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में चार्जशीटेड उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे की मांग के साथ ही 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के वादे के मुद्दे को लेकर विधानसभा मार्च का आयोजन किया था ।