पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 38 रन से हराया

बाबर ने बनाए नाबाद 101 रन, न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर बनाए 154 रन

पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 38 रन से हराया

लाहौर : कप्तान बाबर आजम के नाबाद शतक (101* रन, 58 गेंद) की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 38 रन से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में हैरिस रऊफ (4/27) के प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड सात विकेट पर 154 रन ही बना सका। मार्क चैपमैन ने नाबाद 65 रन बनाए।  पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की टीम के आठ नियमित खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के कारण पाकिस्तान के साथ सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। बाबर ने मोहम्मद रिजवान (50) के साथ 64 गेंदों पर 99 रन जोड़े। मैट हेनरी ने रिजवान और फखर जमां (00) के विकेट लिए। बाबर ने 58 गेंदों पर शतक लगाया। बाबर ने पाकिस्तान की पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपने 100 रन पूरे किए।  इस मैच में बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़ अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी थी, लेकिन रिजवान के आउट होने के बाद फखर और सैम खाता खोले बिना आउट हो गए। इमाद वासिम भी दो रन ही बना सके। इस समय ऐसा लगा कि पाकिस्तान की टीम छोटे स्कोर पर आउट हो सकती है, लेकिन बाबर ने एक छोर संभाले रखा और इफ्तिखार के साथ 87 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 193 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत की थी। लाथम और चैड ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टीम के विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। मार्क चैपमैन ने नाबाद 65 रन जरूर बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।