जनता को भाजपा से महंगाई , बेरोजगारी, नफरती बयान के सिवा कुछ नहीं मिला: पायलट

भाजपा मंदिर-मस्जिद, जाति-धर्म और मंगलसूत्र को मुद्दा बनाने लगती है

जनता को भाजपा से महंगाई , बेरोजगारी, नफरती बयान के सिवा कुछ नहीं मिला: पायलट

बिलासपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी एवं राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने दो बार बहुमत से सरकार बनायी है, लेकिन इन 10 सालों में जनता को बदले में नोटबंदी , महंगाई , बेरोजगारी , टकराव और नफरती बयानों के सिवा कुछ नहीं मिला।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सोमवार को बिलासपुर से लगे सकरी इलाके में चुनावी रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे श्री पायलट ने संवाददाताओं से यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी मनरेगा , किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) , युवाओं के लिए रोजगार और महिला हितों की बात करती है , भाजपा मंदिर-मस्जिद, जाति-धर्म और मंगलसूत्र को मुद्दा बनाने लगती है।