प्रधानमंत्री मोदी कल रायगढ़ आएंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल अपरान्ह लगभग 2़ 45 बजे विशेष विमान से रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल रायगढ़ आएंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रायगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आएंगे। वे यहां के कोडातराई में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल अपरान्ह लगभग 2़ 45 बजे विशेष विमान से रायगढ़ के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से हेलिकॉप्टर द्वारा जिले के कोडातराई जाएंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा से पूर्व श्री मोदी कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे चार रेल लाइनों को देश को समर्पित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के रायगढ़ के कोड़ातराई में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने कल मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने श्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिंदल एयर स्ट्रीप, कोड़ातराई आयोजन स्थल, रूट प्लान के साथ अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी साथ रहे।