गर्मी, बारिश के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखें : मोदी

श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात की 101 भी कड़ी में राष्ट्रवासियों से कहा कि अगले महीने तक देश के कुछ हिस्सों में गर्मी पड़ रही होगी

गर्मी, बारिश के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखें : मोदी

नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से गर्मी और बारिश के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखने का अनुरोध किया है।

श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात की 101 भी कड़ी में राष्ट्रवासियों से कहा कि अगले महीने तक देश के कुछ हिस्सों में गर्मी पड़ रही होगी। कहीं-कहीं बारिश शुरू हो चुकी होगी। इसको देखते हुए सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, “अगली बार तक कुछ इलाकों में गर्मी और ज्यादा बढ़ चुकी होगी। कहीं-कहीं पर बारिश भी शुरू हो जाएगी। आपको मौसम की हर परिस्थिति में अपनी सेहत का ध्यान रखना है।”

उन्होंने कहा कि 21 जून को हम ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ’ भी मनाएंगे। उसकी भी देश-विदेश में तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा, “आप इन तैयारियों के बारे में भी अपने ‘मन की बात’ लिखते रहिए। किसी और विषय पर कोई और जानकारी अगर आपको मिले तो वो भी मुझे बताइयेगा।”