सडक़ हादसे में दो लोगों की मृत्यु

वहीं जगदलपुर से ट्रेलर वाहन गीदम की ओर जा रहा था

सडक़ हादसे में दो लोगों की मृत्यु

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सडक़ हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गयी और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल बीजापुर से एक यात्री बस जगदलपुर के लिए रवाना हुयी थी। वहीं जगदलपुर से ट्रेलर वाहन गीदम की ओर जा रहा था। बस्तर जिले में कोडेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल इलाके में दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गयी और इन वाहनों ने एक दुपहिया वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है।