यशस्वी जायसवाल का जलवा बरकरार, जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी ने अपना शतक ठोका है।

यशस्वी जायसवाल का जलवा बरकरार, जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक

क्रिकेट : भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ दिन प्रतिदिन चमकते नजर आ रहे हैं। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी ने अपना शतक ठोका है। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है।  इस दौरान जायसवाल ने 151 गेंदों में 111 चौके और 3 छक्के लगाए और अपना शतक पूरा किया। 

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा के रूप में भारत को जल्दी ही पहला झटका लगा। उनके बाद शुभमन गिल ने भी एक बार फिर से निराश किया।

वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभावा और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। इस युवा बल्लेबाज ने 151 गेंदों में 111 चौके और 3 छक्के लगाए। 

जायसवाल 94 रनों पर थे और उनके सामने टॉम हार्टले थे। 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी ने लॉन्ग ऑन पर छक्का उड़ाते हुए अपना शतक पूरा किया। ये उनका घरेलू मैदान पर पहला शतक है,

जबकि ओवरऑल टेस्ट करियर का दूसरा है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक जड़ा था। उस समय उन्होंने 171 रनों की पारीन खेली थी। उसी सीरीज में उन्होंने टेस्ट करियर का डेब्यू भी किया था।