अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र ने एक महीने बाद संभाला कार्यभार

कहां पुरानी बातों को भूल कर गांव के विकास कार्यों पर देंगे ध्यान, रंजिश खत्म करने के लिए गणमान्य लोगों और खाप पंचायतों का किया धन्यवाद

अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र ने एक महीने बाद संभाला कार्यभार
कलायत। पंचायती राज चुनाव के दौरान अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच नरेंद्र सिंह ने करीब एक महीने बाद कार्यभार संभाल लिया। बृहस्पतिवार को ग्राम सचिव रामदिया शर्मा द्वारा सरपंच नरेंद्र के हस्ताक्षर करवाए गए। इस दौरान बैंक खाता के लिए उनके नमूने हस्ताक्षर भी लिए गए हैं। ग्राम सचिव रामदिया शर्मा ने बताया कि कार्यभार संभालने के पश्चात सरपंच अब गांव की समस्या से जुड़ा कोई भी प्रस्ताव तैयार कर विभाग के पास भेज सकता है।
सरपंच नरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दिनों चुनाव के दौरान गांव में बनी तनावपूर्ण स्थिति को समाप्त करने के लिए आसपास गांव के गणमान्य लोगों और खाप पंचायतों द्वारा जो सराहनीय कदम उठाए गए हैं उनके वे सदा ऋणी रहेंगे। और भाई चारे के साथ गांव में पेयजल, स्वास्थ्य, गली निर्माण, जोहड़ की सफाई समेत अनेक प्रकार की समस्याएं खत्म करने की उनकी प्राथमिकता रहेगी।