मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप में 213 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

दांत, आंखों के चेकअप के साथ-साथ लगाया रक्तदान शिविर, कैंप में पहुंचे मरीजों को दी फ्री दवाई

मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप में 213 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
सोनीपत । सेफ इंडिया फाउंडेशन व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला सोनीपत इकाई, महिला व युवा जिला इकाई द्वारा शम्भूदयाल स्कूल में आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप का 213 मरीजों ने लाभ लिया। सेफ इंडिया फाउंडेशन के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि हर महीने के पहले रविवार को यह कैंप लगेगा, ताकि जरूरतमंद लोग अपना इलाज करवा सके। सम्मेलन के प्रधान अनिल गुप्ता व महासचिव एडवोकेट अरविन्द मित्तल ने बताया कि डाक्टरों की टीम द्वारा 213 मरीजों के शुगर बीपी व स्वास्थ्य जांच की गई। डॉक्टर वरुण शर्मा द्वारा 70 मरीजों के दांतों का चेकअप किया गया।
23 रक्तदाताओं ने रोटरी ब्लड बैंक की टीम को रक्तदान किया। वर्मा लैब द्वारा मुफ्त में हड्डीयों के कैल्शियम टेस्ट किये गए। सतीश अग्रवाल द्वारा मरीजों को तीन दिन की दवाई मुफ्त में दी गई। दृष्टि सेवा समिति के सहयोग से डाक्टरों द्वारा 128 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 12 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिनका ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त मे किया जायेगा। कैंप में दीपक गुप्ता, प्रवीण वर्मा, मास्टर दिलबाग, हवा सिंह आंतील, अशोक गुप्ता, आशीष गर्ग, सतीश बाल्याण, शशिकांत भारद्वाज, संजय बेनीवाल, अमित सिंगला, राहुल शर्मा, अनुज मंगला, बलराज वशिष्ठ, नरेंद्र भूटानी, विपिन गुप्ता, संगीता मंगला, उमा, अनीता बंसल, नीतू गोयल, मनीषा, बबीता गर्ग, प्रवीण गोयल, प्रदीप, सुभाष, सिद्धार्थ वशिष्ठ, सुभाष जिंदल, सौरभ शर्मा, पवन जैन, महावीर बंसल, परुण, विवेक, अंकित, गौरव आदि ने सेवा की।