भगवान महावीर का 2550 वां निर्वाण महामहोत्सव अजमेर में धूमधाम से मनाया जाएगा

भगवान महावीर का "2550 वां निर्वाण महामहोत्सव" बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ मनायेगा ।

भगवान महावीर का 2550 वां निर्वाण महामहोत्सव अजमेर में धूमधाम से मनाया जाएगा

अजमेर :  राजस्थान के अजमेर में दिगम्बर जैन समाज कार्तिक कृष्ण अमावस्या तेरह नवम्बर को अपने अन्तिम एवं 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का "2550 वां निर्वाण महामहोत्सव" बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ मनायेगा ।भगवान महावीर को निर्वाण प्राप्त होने की खुशी में जैन अनुयायी दीपावली मनाते है और वीर प्रभुभगवान महावीर के श्रीचरणों में 'मोदक' समर्पित करते हैं ।अजमेर के मदार स्थित जिन शासन तीर्थ क्षेत्र, नारेली जैन तीर्थ क्षेत्र , सोनीजी की जैन नशियां सहित विभिन्न मंदिरों में ' निर्वाण लाडू ' समर्पण का आयोजन होगा ।भगवान महावीर का 2550 वां यह महामहोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जायेगा।