29 जनवरी को अमित शाह की रैली का घेराव करे सभी सरपंच तभी होगा समाधान - नवीन जयहिंद

सरपंचो का अपमान गाँव के लोगो की बेज्जती है। जयहिंद ने कहा की गाँव के विकास के लिए सरपंच को 2 लाख की राशि सरकार ने सुनिश्चित की है इतने पैसे में तो एक टॉयलेट भी नहीं बनता तो सरपंच कैसे इतने पैसे में गाँव का विकास करेंगे , ये तो ऊँट के मुँह में जीरा भी नहीं है।

29 जनवरी को अमित शाह की रैली का घेराव करे सभी सरपंच तभी होगा समाधान - नवीन जयहिंद

चंडीगढ़। सरपंचों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर नवीन जयहिंद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरपंच गांव के सीएम होते हैं गांव का मान सम्मान स्वाभिमान सरपंच ही होते है इसलिए सरकार भी उन्हें पूरा मान सम्मान दे और सरपंचों की बेजती करना बंद करे। पुरे प्रदेश में जिस तरह से सरपंच हर जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे है उसी कड़ी में नवीन जयहिंद भी अब सरपंचो के साथ खड़े हो गए है। जयहिंद ने सरकार को चेताते हुए कहा की ये सरकार और इनका मुखिया सरपंचों के पीछे पड़ना छोड़ दे सरकार और अपने मंत्रिमंडल का दिमाग पहले ठीक करे।

सरपंचो का अपमान गाँव के लोगो की बेज्जती है। जयहिंद ने कहा की गाँव के विकास के लिए सरपंच को 2 लाख की राशि सरकार ने सुनिश्चित की है इतने पैसे में तो एक टॉयलेट भी नहीं बनता तो सरपंच कैसे इतने पैसे में गाँव का विकास करेंगे , ये तो ऊँट के मुँह में जीरा भी नहीं है। जयहिंद ने आगे कहा की पहले तो सरकार ने चुनाव 2 साल देरी से कराये इससे गांवों के विकास कार्य पहले से ही अधर में लटके हुए है और वो पैसा पहले ही सरकार हजम कर चुकी है और अब केवल 2 लाख रुपए दे रही है क्या सरकार सारे सरपंचों को चोर समझती है ? सरकार सरपंचों की रिकॉल करने की बात कहती है लेकिन पहले सरकार खुद के मंत्रिमंडल और विधायकों को रिकॉल करवाए ,डिजिटल सर्वे कराएं , मुख्यमंत्री अपना रिकॉल कराये सरकार को दूध का दूध पानी का पानी नजर आ जायेगा। जयहिंद ने सरपंचों का समर्थन करते हुए कहा की 29 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह गोहाना में आ रहे हैं, उनके सामने अपनी मांग रखेंगे तभी कुछ समाधान होगा। क्यूंकि ये सरकार खुद खाना जानती है जनता चाहे भूखी मर जाये सरकार को कोई परवाह नहीं है