समाज सेवा समिति 26 मार्च को करेगी सर्वजातिय कन्याओं का विवाह

पदाधिकारियों ने बैठक में सर्वसम्मति से लिया निर्णय

समाज सेवा समिति 26 मार्च को करेगी सर्वजातिय कन्याओं का विवाह
सोनीपत । समाज सेवा समिति ने कार्यकारिणी की बैठक कबीरपुर स्थित अपने कार्यायल में की। जिसमें समिति के पदाधिकारियों व उपसमिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वजातिय कन्याओं के सामूहिक विवाह, पारिवारिक मिलन समारोह एवं जरूरतमंद लोगों को चावल व विद्याथियों को कापियां वितरित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों द्वारा तिलक लगाकर सबको होली की शुभकामनाएं दी गई।
बैठक में पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे और सभी ने एकमत से निर्णय को ध्वनिमत से पारित कर दिया। समाज सेवा समिति के संयोजक शशीकरण नासा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 26 मार्च को कबीरपुर रोड पर वसुन्दरा गार्डन में सर्वजातिय कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। 2 अप्रैल को बहालगढ़ रोड पर स्थित वैंकट हॉल में शाम को पारिवारिक मिलन समारोह होगा। रविवार 9 अप्रैल को गीता भवन शहर में चावल वितरण एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को कापियां वितरित की जाएगी। बैठक में पवन गोयल, रमेश चन्द्र हसीजा, आईडी मुंजाल, रत्नेश बत्रा, जितेन्द्र रेलन, आरके सेतिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।