ब्लॉक समिति गोहाना, कथूरा व मुण्डलाना के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को एसडीएम गोहाना ने दिलाई शपथ

बीडीपीओ कार्यालय गोहाना में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह

ब्लॉक समिति गोहाना, कथूरा व मुण्डलाना के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को एसडीएम गोहाना ने दिलाई शपथ
ब्लॉक समिति गोहाना, कथूरा व मुण्डलाना के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को एसडीएम गोहाना ने दिलाई शपथ

सोनीपत । गोहाना स्थित बीडीपीओ कार्यालय में शनिवार को ब्लॉक समिति गोहाना, कथूरा तथा मुण्डलाना के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को शपथ दिलवाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम आशीष कुमार ने विधि व विधान के अनुसार ब्लॉक समिति गोहाना, कथूरा तथा मुण्डलाना के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


इस दौरान गोहाना ब्लॉक समिति अध्यक्ष के रूप में प्रदीप कुमार व उपाध्यक्ष के रूप में कविता देवी ने थपथ ली। इसी प्रकार कथूरा ब्लॉक समिति अध्यक्ष पद के लिए साक्षी व उपाध्यक्ष पद के लिए इंदुबाला तथा मुण्डलाना ब्लॉक समिति अध्यक्ष पद के लिए सुशीला देवी व उपाध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार ने थपथ ग्रहण की।


एसडीएम आशीष कुमार ने सभी अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को सुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अपनी पद के कर्तव्यों का पूरी निष्ठï व ईमानदारी के साथ पालन करते हुए लोगों की सेवा करें।
इस मौके पर बीडीपीओ दीपिका शर्मा, एसईपीओ यशपाल व राजकुमार, सीमा देवी सहित सभी ग्राम सचिव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।