मंजूरशुदा 4 लेन सड़कों के निर्माण का मामला : विधानसभा में डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए सरकार की चाहिए 500 एकड़ वैकल्पिक जमीन

मंजूरशुदा 4 लेन सड़कों  के निर्माण का मामला : विधानसभा में डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार वन लगाने के लिए वैकल्पिक तौर पर करीब 500 एकड़ भूमि की तलाश कर रही है ताकि सड़क आदि के निर्माण और चौड़ा करते समय कटाई किए गए पेड़ों की भरपाई की जा सके। इससे लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण और चौड़ाई के काम को भविष्य में गति मिल सकेगी।

श्री दुष्यंत चौटाला आज यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि कैथल से चीका तक (कैथल शहर, सीवन कस्बा और चीका को छोड़कर 4-लेन का कार्य केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सी0आर0आई0एफ0)) के तहत 129.40 करोड़ रूपये की मंजूरी 30 मार्च 2023 को दी गई थी।

      उन्होंने बताया कि हालांकि, कैथल-चीका-पटियाला रोड पर 40 मि0मी0 बिटुमिनस कंक्रीट के प्रावधान के साथ विशेष मरम्मत का कार्य किमी. 202.63 से 204.50, 205.80 से 209.00, 209.00 से 209.50 से 211.27 एवं कि.मी. 211.27 से 227.44 तक राज्य मद के तहत 16 नवंबर 2022 को 844.28 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही दी चा चुकी थी।