दिल्ली के मौसम में आया बदलाव

कम हुई सर्द हवाएं लेकिन अब गर्मी से तपेगी राजधानी

दिल्ली के मौसम में आया बदलाव

नई दिल्ली - सर्द-गर्म मौसम ने लोगों को तंग कर रखा है। दिल्ली में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया, जिसकी वजह से लोगों को धूप में भी ठंडी हवाएं झेलनी पड़ीं लेकिन आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक आज से विक्षोभ का असर कम होगा और लोगों को बर्फीली हवाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन अब लोगों को सर्दी नहीं गर्मी तंग करने वाली है।

दरअसल आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अब मौसम शुष्क रहने वाला है और अब तापमान में इजाफा होगा। 17 फरवरी के बाद तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है, जो कि शुभ संकेत नहीं है क्योंकि अगर फरवरी में ही मौसम का ये हाल है तो फिर आने वाले दिनों में गर्मी का क्या हाल होगा। वैसे आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है, तो वहीं एक बार फिर से दिल्ली में प्रदूषण ने रफ्तार पकड़ी है।