नीरज गोयल बने श्री अग्रवाल सभा की युवा इकाई के प्रधान

समाज के विकास के कार्यों को देंगे बढ़ावा - नीरज गोयल

नीरज गोयल बने श्री अग्रवाल सभा की युवा इकाई के प्रधान

लाडवा- शहर की सामजिक संस्था श्री अग्रवाल सभा की युवा इकाई का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। जिसके चलते नए प्रधान का चुनाव किया जाना था। जिसमें नीरज गोयल अपने दो प्रतिद्वंदियों रजत बंसल और शुभम गोयल को हराकर प्रधान चुने गए।

 सभा के महासचिव विकास सिंघल ने कहा कि युवा इकाई की आम बैठक में चुनाव समिति अध्यक्ष अशोक गुप्ता व चुनाव समिति सदस्यों अमित सिंघल व रविंदर बंसल द्वारा चुनावी प्रक्रिया पूरी कराई गयी। जिसमें नीरज गोयल को युवा इकाई का नया प्रधान चुना गया। गौरतलब है कि नीरज गोयल पिछले काफी वर्षों से अग्रवाल सभा से जुड़कर सभा व समाज के लिए कार्य करते आये हैं। उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए 1 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होकर 31 दिसंबर 2023 तक रहेगा।

चुनाव समिति अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि पूरी प्रक्रिया बहुत ही सौहार्दपूर्ण व भाईचारे की भावना के साथ पूरी हुई। जिसके लिए वो पूरी युवा इकाई की सराहना करते हैं। नवनिर्वाचित प्रधान नीरज गोयल ने कहा कि समाज द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसके लिए वो सभी का धन्यवाद करते हैं और अग्रवाल सभा के नेतृत्व में अपने सभी युवा भाइयों के साथ मिलकर समाज विकास के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे व अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। इस अवसर पर सभा के प्रधान दुर्गेश गोयल, शालू बंसल, दीपक सिंघल, राकेश गर्ग, अरविन्द सिंघल, नवीन गर्ग, लक्की गर्ग, सुमित गोयल, शुभम गोयल, रजत बंसल, अभिनव गोयल, शुभम गुप्ता, हिमांशु, मयूर गुप्ता, अक्षय गर्ग, जतिन सिंगला, प्रशांत सहित सभा व युवा इकाई के सदस्यों ने नवनिर्वाचित प्रधान को शुभकामनायें दी।