आचार्य और तमांग ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

ईद का त्योहार शांति, सद्भावना लाये और लोगों के बीच भाईचारे के बंधन को मजबूत बनाये

आचार्य और तमांग ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

गंगटोक : सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को बधाई दी। श्री आचार्य ने राज्यपाल ने सभी को, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा, मैं कामना करता हूं कि ईद का त्योहार शांति, सद्भावना लाये और लोगों के बीच भाईचारे के बंधन को मजबूत बनाये। तमांग ने सिक्किम के लोगों को विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को ईद उल-फितर के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान का त्योहार भाईचारे, प्रेम, करुणा और शांति की भावना को दर्शाता है तथा उम्मीद जतायी कि इस पाक महीने में लोगों के बीच उत्पन्न हुई उदारता, अनुशासन और धर्मपरायणता की भावना रोजमर्रा के जीवन में भी आगे बढ़े। उन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारा और राज्य में मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए प्रार्थना की और कहा, मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार हमारे देश के लोगों के जीवन में अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और शांति की शुरूआत करे। तमांग ने सभी से अपील की कि लोग समाज और मानवता की सेवा के लिए खुद को पुनर्समर्पित करें। उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह ईद सभी के लिए स्थायी शांति, खुशी और समृद्धि लाये तथा सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारे के बंधन और मित्रता को मजबूत करता रहे, जो सिक्किम के गौरवशाली बहुलतावादी परंपराओं की पहचान है।