कोटा मंडल में समपार फाटक पार करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

लोगों को नियमों की जानकारी दी जा रही है एवम जागरूक किया जा रहा

कोटा मंडल में समपार फाटक पार करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

कोटा : पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में लेवल क्रासिंग उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिये वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के तहत सडक़ उपयोगकर्ताओं की गहन काउंसलिंग के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक मंचन के माध्यम से, लेवल क्रासिंग पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से सम्बन्धित पम्फ्लेट्स का वितरण कर लोगों को नियमों की जानकारी दी जा रही है एवम जागरूक किया जा रहा है।

उन्हें बताया जा रहा है कि रेल समपार फाटक बंद होने पर रुकिये, जबरदस्ती मत करिए। फाटक खुलने पर ही उसे सावधानी पूर्वक पार करिए। आती हुई ट्रेन के हॉर्न की आवाज पर ध्यान दीजिये, कोई ट्रेन तो नहीं आ रही, यह सुनिश्चित होने पर ही रेल समपार को पार करिये।