यूटीएस ऐप से जुलाई में 69 हजार से अधिक किये रेल टिकट बुक

केवल जुलाई माह में यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से कुल 17296 अनारक्षित टिकट बुक किये गये

यूटीएस ऐप से जुलाई में 69 हजार से अधिक किये रेल टिकट बुक

कोटा : पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में यूटीएस ऐप से जुलाई माह में 69 हजार से अधिक यात्रियों ने रेल टिकट बुक करवा कर यात्रा की। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोटा मंडल के स्टेशनों से यात्रा के लिए केवल जुलाई माह में यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से कुल 17296 अनारक्षित टिकट बुक किये गये एवं इस सत्र में सर्वाधिक केवल जुलाई माह में 69500 यात्रियों ने यात्रा किया जिससे 18.66 लाख रूपये कि टिकट बिक्री हुई। जबकि यात्रियों का यह आंकड़ा इस वित्तीय वर्ष अप्रैल में 58766, मई में 64266 एवं जून में 64784 रहा है। कोटा मंडल में इस यूटीएस मोबाईल ऐप पर अब तक कुल 1.18 लाख उपयोगकर्ता पंजीकृत है।

सूत्रों के अनुसार कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (यूटीएस) की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। रेल यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने से यात्रियों को प्रोत्साहन एवं सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा मिल रहा है और साथ ही यात्रियों को काउंटर टिकट की लाइन में लगने से निजात मिल रही है।