नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में बारां बंद रहा

व्यापार महासंघ समेत अन्य संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया था

नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में बारां बंद रहा

बारा : श्रीखंडेलवाल दिगंबर जैन समाज द्वारा राजस्थान बंद के आह्वान पर गुरुवार को बारां बंद ऐतिहासिक सफल रहा। व्यापार महासंघ समेत अन्य संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया था।

बंद के दौरान शहर के तमाम बाजार यहां तक कि पेट्रोल पंप दी बंद थे। आवश्यक सेवाओं में शामिल मेडिकल खुले रहे। बंद के चलते पुलिस प्रशासन ने भी एहतियातन पुलिस का माकूल इंतजाम किया हुआ था। लोग चाय पानी से लेकर कचोरी समोसा के लिए भी तरस गए।

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल, संरक्षक देवकीनंदन बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष योगेश कुमरा ने दावा करते बताया कि कर्नाटक में दिगंबर जैन मुनि आचार्य 108 श्रीकाम कुमार की निर्मम हत्या से अहिंसा प्रेमी जैन समाज स्तब्ध है। पूरे राष्ट्र में रोष व्याप्त है। इस हत्या के विरोध में एवं हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने तथा जैन समाज एवं अन्य समाजों के आजीवन पैदल विहार करने वाले संतों की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग के साथ बन्द का आह्वान किया था।