राजस्थान के राजकीय पुस्तकालयों में लागू होगा सलूम्बर मॉडल

विभागीय समीक्षा बैठक में सलूम्बर मॉडल को अन्य पुस्तकालयों में लागू करने को लेकर रिपोर्ट मंगवाई गई

राजस्थान के राजकीय पुस्तकालयों में लागू होगा सलूम्बर मॉडल

उदयपुर : राज्य के राजकीय पुस्तकालयों में अब सलूम्बर जिला पुस्तकालय मॉडल लागू होगा। इसके तहत अवकाश के दिन भी पुस्तकालय विद्यार्थियों की कमेटी के माध्यम से संचालित होगा। इस संबंध में भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की विशेषाधिकारी डॉ पूनम गुप्ता ने सलूंबर मॉडल का अनुकरण करने के लिए प्रदेश के सभी राज्य केंद्रीय, मंडल, जिला एवं पूर्णकालिक पंचायत समिति पुस्तकालयाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

नवसृजित सलूम्बर जिले में स्थित सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में भौतिक संसाधन तथा प्रतियोगी परीक्षार्थियों को अध्ययन के लिए समय बढ़ाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार की पहल और पुस्तकालय अध्यक्ष प्रकाश शर्मा के प्रयासों से की गई व्यवस्थाओं की राज्य स्तर पर प्रशंसा की गई थी।

विभागीय समीक्षा बैठक में सलूम्बर मॉडल को अन्य पुस्तकालयों में लागू करने को लेकर रिपोर्ट मंगवाई गई थी। रिपोर्ट के अध्ययन के उपरान्त विभाग ने इस मॉडल को पाठक और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के हित में मानते हुए इसे पूरे राज्य में लागू करने के निर्देश जारी कर दिए है।