मणिपुर पर बहुत देर से आया है भागवत का बयान

मणिपुर छोटा राज्य है, परन्तु भारत का अभिन्न अंग है

मणिपुर पर बहुत देर से आया है भागवत का बयान

जयपुर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि मणिपुर हिंसा की केन्द्र सरकार द्वारा उपेक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत का बयान बहुत देर से आया है।

श्री गहलोत ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि पिछले एक साल में केन्द्र सरकार ने मणिपुर में हो रहे आंतरिक संघर्ष और हिंसा को गंभीरता से नहीं लिया है। मणिपुर छोटा राज्य है, परन्तु भारत का अभिन्न अंग है।

उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी ने मणिपुर का कई बार दौरा किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी मणिपुर जाने का प्रयास ही नहीं किया। श्री मोहन भागवत को अब केन्द्र सरकार पर दबाव बनाकर उन्हें मणिपुर पर ध्यान देने के लिए मजबूर करना चाहिए जिससे वहां हिंसा रुक सके।