जम्मू में बाढ़ में डूबे पिता का शव बरामद, बेटा अभी भी लापता

कांजू नदी में पिता और पुत्र अचानक आयी बाढ़ में डूब गए थे

जम्मू में बाढ़ में डूबे पिता का शव बरामद, बेटा अभी भी लापता

जम्मू : जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिले के कांजू नदी में अचानक आयी बाढ़ में पिता और पुत्र दोनों बह गए। पिता का शव हालांकि बरामद कर लिया गया है, लेकिन पुत्र अभी भी लापता है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कहा कि जिले के रामनगर तहसील के कांजू नदी में डूबे पिता का शव बरामद कर लिया है, जबकि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें नदी में डूबे पुत्र का पता लगाने में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि मंगलवार शाम को कांजू नदी में पिता और पुत्र अचानक आयी बाढ़ में डूब गए थे। दोनों एक समारोह में शामिल होने के जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया गया और नदी में डूबे व्यक्ति का शव बाहर निकाल लिया है जबकि पुत्र अभी भी लापता है। मृतक की पहचान परस राम (45) के रूप में की गयी है, लेकिन उसका पुत्र संगम (13) अभी भी लापता है। पुलिस ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम इस पर काम पर जुटी हुई है।