राजस्थान में एलपीजी से भरे टैंकर की ट्रक से टक्कर, चार जिंदा जले

टक्कर के बाद लगी आग की चपेट में आए दोनों वाहन, आग ने आसपास की दुकानों व घरों को भी लिया चपेट में

राजस्थान में एलपीजी से भरे टैंकर की ट्रक से टक्कर, चार जिंदा जले

जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में बृहस्पतिवार रात एक सडक़ हादसे में चार लोग जिंदा जल गए जबकि एक अन्य घायल हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानी बाग रिजॉर्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर यह हादसा उस समय हुआ जब एलपीजी से भरे टैंकर की टक्कर संगमरर ले जा रहे ट्रक से हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद लगी आग की चपेट में दोनों वाहन आ गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। एलपीजी टैंकर से लगी आग ने आस-पास की दुकानों और घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने कहा, दुर्घटना में चार लोग जिंदा जल गए और एक अन्य घायल हो गया। आसपास की दुकानों और घर भी आग की चपेटमें आ गए। उन्होंने कहा कि देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया और अब राजमार्ग पर यातायात सामान्य हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम नुकसान का आकलन कर रही है और शवों की शिनाख्त की जा रही है।