मुनाफावसूली से गिरा बाजार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 44.30 अंक उतरकर 22,888.15 अंक पर बंद हुआ

मुनाफावसूली से गिरा बाजार

मुंबई : एशियाई बाजार की गिरावट के दबाव के बीच स्थानीय स्तर पर ऊँचे भाव पर हुई चौतरफा मुनाफावासूली से आज शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 220.05 अंक टूटकर 75,170.45 अंक पर आ गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 44.30 अंक उतरकर 22,888.15 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.63 प्रतिशत लुढ़ककर 43,515.72 अंक और स्मॉलकैप 1.09 प्रतिशत का गोता लगाकर 47,433.23 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3934 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2510 में बिकवाली जबकि 1321 में लिवाली हुई वहीं 103 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों में गिरावट जबकि 22 में तेजी रही। बीएसई में हेल्थकेयर समूह की 0.29 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर अन्य 19 में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान सीडी 0.61, ऊर्जा 1.04, इंडस्ट्रियल्स 1.08, दूरसंचार 1.26, यूटिलिटीज 1.55, कैपिटल गुड्स 0.95, धातु 0.64, तेल एवं गैस 1.20, पावर 1.86, रियल्टी 2.22, टेक 0.46 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.37 प्रतिशत उतर गए। एशियाई बाजार में बिकवाली का दबाव रहा। इससे जापान का निक्केई 0.11, हांगकांग का हैंगसेंग 0.03 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.46 प्रतिशत टूट गया। साथ ही ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.10 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि जर्मनी का डैक्स 0.27 प्रतिशत चढ़ गया।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 195 अंक की तेजी के साथ 75,585.40 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। वहीं, मुनाफ़ावसूली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 75,083.22 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 75,390.50 अंक के मुकाबले 0.29 प्रतिशत उतरकर 75,170.45 अंक रह गया। इसी तरह निफ्टी भी 45 अंक बढ़कर 22,977.15 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,998.55 अंक के उच्चतम जबकि 22,858.50 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,932.45 अंक की तुलना में 0.19 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22,888.15 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में पावरग्रिड 1.64, एनटीपीसी 1.16, टाटा मोटर्स 1.12, टेक महिंद्रा 0.97, भारती एयरटेल 0.95, रिलायंस 0.72, आईटीसी 0.60, मारुति 0.60, एक्सिस बैंक 0.41, एसबीआई 0.38, इंफ़ोसिस 0.37, टाटा स्टील 0.37, आईसीआईआई बैंक 0.28, टीसीएस 0.17 और सन फार्मा 0.13 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, एशियन पेंट 1.30, विप्रो 0.76, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.37, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.37, बजाज फिनसर्व 0.35, एचसीएल टेक 0.29, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.29, एलटी 0.21, एचडीएफसी बैंक 0.17 और टाइटन के शेयरों ने 0.16 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।