सेंसेक्स पहली बार 66 हजार अंक के नए शिखर पर

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 502.01 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 66 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 66,060.90 अंक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स पहली बार 66 हजार अंक के नए शिखर पर

मुंबई  -अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी के सिलसिले को रोकने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर आईटी और टेक समेत 16 समूहों में हुई 4.30 प्रतिशत तक की तेजी की बदौलत आज सेंसेक्स पहली बार 66 हजार अंक के नए शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 502.01 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 66 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 66,060.90 अंक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150.75 अंक चढ़कर 19,564.50 अंक पर रहा। इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 1.00 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,393.00 अंक और स्मॉलकैप 1.14 प्रतिशत बढ़कर 33,701.90 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3567 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2208 में तेजी जबकि 1210 में गिरावट रही वहीं 149 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियों में लिवाली जबकि 16 में बिकवाली हुई।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में जून में खुदरा महंगाई घटी है। इससे फेडरल रिजर्व से उम्मीद की जा रही है कि वह इस साल ब्याज दरों में जारी बढ़ोतरी के सिलसिले पर विराम लगा सकता है। इससे बीएसई के 16 समूहों के प्रति निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत रही। इस दौरान आईटी 4.30, टेक 3.74, कमोडिटीज 0.81, एफएमसीजी 0.79, दूरसंचार 1.08, धातु 1.37 और रियल्टी समूह के शेयर 1.19 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15, हांगकांग का हैंगसेंग 0.33 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं जर्मनी का डैक्स 0.16 और जापान का निक्केई 0.09 प्रतिशत गिर गया।

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 217 अंक की तेजी लेकर 65,775.49 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से यह दोपहर से पहले 65,610.82 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं लिवाली होने से यह कारोबार के अंतिम चरण में 66,159.79 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 65,558.89 अंक के मुकाबले 0.77 प्रतिशत की छलांग लगाकर 66,060.90 अंक पर रहा।

इसी तरह निफ्टी भी 80 अंक चढ़कर 19,493.45 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,433.50 अंक के निचले जबकि 19,595.35 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,413.75 अंक की तुलना में 0.78 प्रतिशत की तेजी लेकर 19,564.50 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में टीसीएस 5.13, टेक महिंद्रा 4.51, इंफोसिस 4.40, एचसीएल टेक 3.80, विप्रो 2.69, टाटा स्टील 1.92, एलटी 0.87, टाटा मोटर्स 0.59, आईसीआईसीआई बैंक 0.57, एचडीएफसी बैंक 0.24 और इंडसएंड बैंक 0.12 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.28, पावर ग्रिड 1.25, मारुति 0.51, एनटीपीसी 0.27, एसबीआई 0.21 और रिलायंस ने 0.15 प्रतिशत का नुकसान उठाया।