शिखर से गिरा शेयर बाजार

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 505.19 अंक अर्थात 0.77 प्रतिशत लुढ़ककर 65,280.45 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 165.50 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,331.80 अंक पर आ गया।

शिखर से गिरा शेयर बाजार

मुंबई - अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े आने से फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ने से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, यूटिलिटीज, पावर और रियल्टी समेत सत्रह समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार शिखर से गिर गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 505.19 अंक अर्थात 0.77 प्रतिशत लुढ़ककर 65,280.45 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 165.50 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,331.80 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.76 प्रतिशत की गिरावट लेकर 28,999.02 अंक और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत फिसलकर 33,129.41 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई के 17 समूहों में गिरावट रही। कमोडिटीज 1.11, एफएमसीजी 1.45, वित्तीय सेवाएं 0.85, इंडस्ट्रियल्स 0.82, यूटिलिटीज 1.63, बैंकिंग 0.81, पावर 1.61 और रियल्टी समूह के शेयर 1.16 प्रतिशत गिर गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.45, जर्मनी का डैक्स 0.07, जापान का निक्केई 1.17, हांगकांग का हैंगसेंग 0.90 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत लुढ़क गया।