प्रेशर हॉर्न , बिना नंबर व तेज रफ्तार बाईक सवारों के काटे चालान

मनचलों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ चला पुलिस का अभियान, चौंकी प्रभारी बोले: कानून तोडऩे वालों को मिलेगी सजा

प्रेशर हॉर्न , बिना नंबर व तेज रफ्तार बाईक सवारों के काटे चालान

बराड़ा-बराड़ा पुलिस द्वारा मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर मनचलों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चेंकिग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस ने बिना नंबर की बाईक, पटाखें व प्रेशर हॉर्न बजाने व तेज रफ्तार बाईक चलाने वाले वाहनों चालकों के चालान काटे। समाजोवियों व स्थानीय जनता ने पुलिस के इस चेंकिग अभियान की सराहना की है। गौरतलब है कि पिछले कई दिन से महिलाएं, दुकानदार व समाजसेवी पुलिस को शिकायतें कर रहे थे कि कुछ मनचले युवक बाजार में तेज गति से वाहन चलाते व पटाखे छोड़ते दुकानदारों व राहगीरों को परेशानी में डाल रहे हैं। इसी प्रकार स्कूल रोड पर स्कूल की छुट्टी के समय में कुछ मनचले युवक लड़कियों पर छींटाकशी करते हैं । इस प्रकार की विभिन्न शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए बराड़ा पुलिस चौकी प्रभारी देवराज ने अपनी टीम सहित समय-समय पर मुख्य बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर मनचलों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया। चौकी प्रभारी देवराज ने बताया कि शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी को भी कानून की अवहेलना करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। पुलिस की इस कार्यवाही से राहगीरों, दुकानदारों व खासकर महिलाओं ने राहत की सांस ली है।

पुलिस को जनता के सहयोग की दरकार:- बराड़ा चौकी प्रभारी देवराज ने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तत्पर तैयार है। पुलिस का कोई भी अभियान पब्लिक सहयोग के बिना अधूरा रहता है इसलिए पब्लिक को चाहिए कि वह भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । जनता के सहयोग से ही अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जा कसी जा सकती है। फिलहाल बराड़ा में बिना नंबर , तेज वाहन व पटाखे मारने की शिकायतों को लेकर अभियान चलाया हुआ है। उन्होनें अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह नाबालिग बच्चों को दो पहिया वाहन ना दें ।बिना कागज, बिना नंबर के वाहनों को चलाना गैरकानूनी है। बिना लाइसेंस, बिना कागजों के बाईक को सडक़ पर जाने की अनुमति बच्चों को ना दें और यह भी सुनिश्चित करें कि बाईक पर दो से ज्यादा लोग न बैठे। नियमों की अवहेलना न करे। उन्होंने बताया कि बराड़ा पुलिस द्वारा इस अभियान के तहत 1 फरवरी से आज तक 15 दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए हैं। जबकि बिना नंबर बिना कागजात के एक दो पहिया वाहन को इनबॉउंड किया गया है।