सोनीपत की मंडियों व खरीद केंद्रों मे 03 लाख 27 हजार 825 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 106825, हैफेड द्वारा 124404, एचडब्ल्यूसी द्वारा 67250 व एफसीआई द्वारा 29346 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, 15729 किसान लेकर पहुंचे गेहूं, 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई खरीद

सोनीपत की मंडियों व खरीद केंद्रों मे 03 लाख 27 हजार 825 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

सोनीपत - उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि जिला की विभिन्न 24 मंडियों व खरीद केंद्रों में 03 लाख 27 हजार 825 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इस गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे 03 लाख 27 हजार 825 मीट्रिक गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 106825 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 124404 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी द्वारा 67250 मीट्रिक टन और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) द्वारा 29346 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में बरोदा खरीद केन्द्र पर 4200 मीट्रिक टन, भैसवाल खरीद केन्द्र पर 4701 मीट्रिक टन, बिचपड़ी खरीद केन्द्र पर 1262 मीट्रिक टन, दतौली खरीद केन्द्र पर 4652 मीट्रिक टन, फरमाणा खरीद केन्द्र पर 12645 मीट्रिक टन, गन्नौर अनाज मण्डी में 22976 मीट्रिक टन, गोहाना अनाज मण्डी में 116121 मीट्रिक टन, कासंडी खरीद केन्द्र पर 10556 मीट्रिक टन, कथूरा खरीद केन्द्र पर 8212 मीट्रिक टन, खानपुर खरीद केन्द्र पर 5017 मीट्रिक टन, खरखौदा अनाज मण्डी में 47027 मीट्रिक टन, मुण्डलाना खरीद केन्द्र पर 5701 मीट्रिक टन, मुरथल खरीद केन्द्र पर 9315 मीट्रिक टन, नाहरा खरीद केन्द्र पर 6285 मीट्रिक टन, पुगथला खरीद केन्द्र पर 17414 मीट्रिक टन, पुरखास खरीद केन्द्र पर 3556 मीट्रिक टन, रूखी खरीद केन्द्र पर 13687 मीट्रिक टन, सनपेड़ा खरीद केन्द्र पर 7771 मीट्रिक टन तथा सोनीपत अनाज मण्डी में 21404 मीट्रिक टन तथा सोनीपत साइलो में 5323 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। उपायुक्त सिवाच ने बताया कि 03 लाख 27 हजार 825 मीट्रिक टन गेहूं को 15729 किसान लेकर आए हैं और गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।