‘चिंतन शिविर’ में रक्षा मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा करेंगे राजनाथ

रक्षा मंत्री चिंतन शिविर के दौरान इन बैैठकों में हुई चर्चा के आधार पर संबंधित सिफारिशों पर चर्चा करेंगे।

‘चिंतन शिविर’ में रक्षा मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा करेंगे राजनाथ

नयी दिल्ली - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को यहां ‘चिंतन शिविर’ में रक्षा मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय के रक्षा विभाग, रक्षा उत्पादन विभाग, सैन्य मामलों के विभाग , भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग और रक्षा अनुसंधान एव विकास संगठन ने पिछले महीने अलग अलग बैठकों में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ कामकाज की समीक्षा की थी।

रक्षा मंत्री चिंतन शिविर के दौरान इन बैैठकों में हुई चर्चा के आधार पर संबंधित सिफारिशों पर चर्चा करेंगे। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट , प्रमुख रक्षा अध्यक्ष अनिल चौहान , सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे , रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और वरिष्ठ सैन्य तथा मंत्रालय के अधिकारी भी एक दिन के शिविर में हिस्सा लेंगे।

चिंतन शिविर में राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में साइबर सुरक्षा चुनौती, राष्ट्रीय सुरक्षा पर व्यापक दृष्टिकोण, सैनिक स्कूल शिक्षा प्रणाली, रक्षा अधिग्रहण में क्षमता निर्माण, रक्षा उत्पादन तथा निर्यात बढाने, स्वेदशीकरण बढाकर आत्मनिर्भरता बढाने , सेनाओं के बीच एकीकरण और मानव संसाधन पहलुओं के अधिकाधिक उपयोग आदि पर चर्चा की जायेगी।