राशन डिपुओं पर एएवाई और बीपीएल राशन कार्ड धारकों को दिया जा रहा है राशन

जिला कुरुक्षेत्र में कुल 490 राशन डिपो कार्यरत है, जिला में मार्च-2023 में एएवाई (गुलाबी कार्ड-14414) तथा बीपीएल (पीले कार्ड-121038 के कुल 1 लाख 35 हजार 452 राशन कार्ड प्रचलित है

राशन डिपुओं पर एएवाई और बीपीएल राशन कार्ड धारकों को दिया जा रहा है राशन

कुरुक्षेत्र- जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में कुल 490 राशन डिपो कार्यरत है, जिला में मार्च-2023 में एएवाई (गुलाबी कार्ड-14414) तथा बीपीएल (पीले कार्ड-121038 के कुल 1 लाख 35 हजार 452 राशन कार्ड प्रचलित है। राज्य सरकार द्वारा मार्च-2023 में एएवाई तथा बीपीएल कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में गेहूं नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि गुलाबी रंग के कार्ड धारक यानि एएवाई को 35 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड नि:शुल्क व 1 किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो प्रति कार्ड दिया जा रहा है। पीले रंग के कार्ड धारक यानी बीपीएल को 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य नि:शुल्क व 1 किलो चीनी 13.50 प्रति किलो प्रति कार्ड दिया जा रहा है। लाभार्थियों को सरसों के तेल पर दिए जाने वाला अनुदान/सबसिडी 250 रुपए प्रति 2 लीटर सीधे तौर पर एएवाई तथा बीपीएल परिवारों को उनके बैंक खातों में जमा करवाई जा रही है। जिन लाभार्थियों को अनुदान/सबसिडी प्राप्त नहीं हुई है कृपया वह लाभार्थी सीएससी/अटल सेवा केन्द्र पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता अपडेट करवाएं ताकि सरसों के तेल के अनुदान/सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके।