मां-बेटी को कार ने रौंदा, मौत

मृत मां बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में लाया गया

मां-बेटी को कार ने रौंदा, मौत

सिरसा : हरियाणा में फतेहाबाद जिला के गांव बीघड़ में सोमवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। मृत मां बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में लाया गया है। वहीं कार चालक के खिलाफ फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 304 ए, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

      पुलिस को दी शिकायत में गांव बीघड़ निवासी बलबीर सिंह ने बताया कि कल शाम को वह बीघड़ के ढांड रोड स्थित अपने घर के बाहर पड़ी लकडिय़ों को उठाकर घर ले जा रहा था। उसकी पत्नी 33 वर्षीय सुमित्रा व 12 वर्षीय बेटी रजनी भी लकडिय़ां उठा रही थी। इसी दौरान बीघड़ की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई और लकडियां उठाकर जा रही उसकी पत्नी व बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उन्हें गहरी चोट लगी। इसके बाद अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खेल रहे अमित नामक युवक को टक्कर मारकर घायल कर एक घर के बाहर पड़ी अलमारी से जा टकराई। चालक मौके से कार छोड़ फरार हो गया। सभी घायलों को तुरंत फतेहाबाद के निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसकी बेटी रजनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी सुमित्रा को अग्रोहा मेडीकल कालेज रेफर किया गया। अग्रोहा जाते समय सुमित्रा ने भी दम तोड़ दिया।