मध्यप्रदेश में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परिणाम घोषित

इस अवसर पर श्री परमार ने बताया कि इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 63.29 फीसदी नियमित एवं 17.11 फीसदी स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं

मध्यप्रदेश में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परिणाम घोषित

भोपाल - मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की।

इस अवसर पर श्री परमार ने बताया कि इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 63.29 फीसदी नियमित एवं 17.11 फीसदी स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा में 55.28 फीसदी नियमित एवं 18.15 फीसदी स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में कला (मानविकी) संकाय में 18, गणित संकाय में 55, विज्ञान (जीव विज्ञान) संकाय मे 31, वाणिज्य संकाय में 67, कृषि संकाय में 8, ललितकला+गृहविज्ञान में 3 परीक्षार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी। हाईस्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तक होगी।

आज ही दोनों परीक्षाओं में प्रथम 10 (दस) स्थान प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं की अस्थाई प्रावीण्य सूची भी जारी की गई है। हालांकि मंडल ने ये स्पष्ट कर दिया है कि ये सूची पूर्णतः अस्थाई है । पुनर्गणना के प्रकरणों के निराकरण उपरान्त स्थाई प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी।