दिग्विजय के इस्तीफे से जुड़े पत्र के मामले में एफआईआर दर्ज

भोपाल पुलिस अपराध शाखा ने इस मामले में ‘अज्ञात’ व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है

दिग्विजय के इस्तीफे से जुड़े पत्र के मामले में एफआईआर दर्ज

भोपाल : सोशल मीडिया पर वायरल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के कथित इस्तीफे के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भोपाल पुलिस अपराध शाखा ने इस मामले में ‘अज्ञात’ व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में फरियादी रहे कांग्रेस प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने इस एफआईआर को लेकर कहा कि अपराध शाखा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कांग्रेस को लॉलीपॉप दिया है।

कल सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सिंह का एक कथित इस्तीफा वायरल हुआ था। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ये पत्र पोस्ट किया गया था। इसके बाद कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सायबर सेल को शिकायत सौंप कर डॉ वाजपेयी पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रर्वाई करने की मांग की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि डॉ वाजपेयी ने श्री सिंह का षड्यंत्रपूर्वक लेटरहेड बनाकर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र देने के संबंध में कूट रचित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया है।