सेक्टरवासियों को कचरा कलेक्शन चार्ज लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स के बिल भेजना गलत : सैलजा

कहा, कितनी हैरानी की बात है कि जो सेक्टर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन हैं

सेक्टरवासियों को कचरा कलेक्शन चार्ज लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स के बिल भेजना गलत : सैलजा

चंडीगढ़। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि गठबंधन सरकार प्रदेश के लोगों की जबरन जेब काटने में लगी हुई है। सेक्टर्स एरिया में रहने वाले लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स के जो नोटिस भेजे जा रहे हैं, उनमें कचरा कलेक्शन चार्ज भी लगा दिया गया है, जो कि सरासर गलत है। जब शहरी निकाय विभाग इन सेक्टर्स में किसी तरह की साफ-सफाई ही नहीं करवाता तो फिर कचरा कलेक्शन के नाम पर किसी भी तरह की राशि की वसूली भी नहीं कर सकता।
कुमारी सैलजा ने कहा कि कितनी हैरानी की बात है कि जो सेक्टर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन हैं, उनमें कचरा कलेक्शन चार्ज लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स के बिल के साथ जोडक़र भेजे जा रहे हैं। इससे प्रदेश के लाखों सेक्टर निवासी परेशान हैं। प्रदेश में एचएसवीपी के पास 238 सेक्टर हैं, जो अभी तक पूर्ण विकसित नहीं हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नियमानुसार जब तक कोई सेक्टर पूर्ण विकसित नहीं हो जाता, वह एचएसवीपी के ही अधीन रहता है, अन्यथा शहरी निकाय विभाग को ट्रांसफर हो जाता है। ऐसे सेक्टर में साफ सफाई व कचरा कलेक्शन का काम एचएसवीपी खुद कराता है।