पंजाब में सिर्फ रविवार को 3230 जगहों पर जली पराली, इस सीजन में 17 हजार से ज्यादा मामले

पंजाब की भगवंत सरकार ने प्रदूषण से बचने के लिए कई गाइडलाइंस भी जारी की हैं. इसके अलावा लोगों से मास्क लगाने की अपील की भी की गई

पंजाब में सिर्फ रविवार को 3230 जगहों पर जली पराली, इस सीजन में 17 हजार से ज्यादा मामले

पंजाब:  इस सीजन में अब तक 17,403 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं इनमें से कल 78.25% यानी 13,617 मामले पिछले 8 दिनों में ही सामने आए हैंदिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है तो वहीं पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच पंजाब की भगवंत सरकार ने प्रदूषण से बचने के लिए कई गाइडलाइंस भी जारी की हैं. इसके अलावा लोगों से मास्क लगाने की अपील की भी की गई है. इस बीच पंजाब में पराली जलाई जाने की घटनाओं में तेजी देखी गई है. इस सीजन में पराली जलाने के कुल मामलों का 78 फीसदी बीते आठ दिनों में रिकॉर्ड किया गया है.