ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायल के हमले में अमेरिका किसी भी तरह से शामिल नहीं : किर्बी

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने मंगलवार को यह जानकारी दी

ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायल के हमले में अमेरिका किसी भी तरह से शामिल नहीं : किर्बी

वाशिंगटन : सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हवाई हमले में अमेरिका किसी भी तरह से शामिल नहीं था। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

श्री किर्बी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा 'दमिश्क में हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं था। हम किसी भी तरह से इसमें शामिल नहीं थे।' उन्होंने कहा, अमेरिका यह अनुमान नहीं लगा सकता कि हमले के जवाब में ईरान क्या करेगा या क्या नहीं करेगा। गौरतलब है कि इजरायल ने सोमवार को दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमला किया। हमले में इमारत नष्ट हो गई। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि हमले में दो कमांडरों सहित उसके सात सदस्य मारे गए।