भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक करेंगे यादव

डॉ यादव सुबह सबसे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक करेंगे यादव

भोपाल :  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल संभाग की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह सबसे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी क्रम में वे दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे उद्बोधन में शिरकत करेंगे।

दोपहर को वे स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में भोपाल संभाग की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। शाम को वे मंत्रालय में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे।