गोहाना में 29 जनवरी को आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर सांसद रमेश कौशिक ने किया जनसभा स्थल का दौरा

देश के गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्यातिथि जनसभा को करेंगे संबोधित-सांसद रमेश कौशिक

गोहाना में 29 जनवरी को आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर सांसद रमेश कौशिक ने किया जनसभा स्थल का दौरा
गोहाना में 29 जनवरी को आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर सांसद रमेश कौशिक ने किया जनसभा स्थल का दौरा
सोनीपत । गोहाना की नई सब्जी मण्डी में 29 जनवरी को हाने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर सांसद रमेश कौशिक ने गुरूवार को जनसभा स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा स्थल पर लगने वाले मुख्य स्टेज, वीआईपी व लोगों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था आदि सभी तैयारियों का बारिकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
सांसद कौशिक ने बताया कि गोहाना में होने वाली जनसभा को देश के गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित प्रदेश के अनेक नेतागण उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि जनसभा की तैयारियां जोरो से चल रही है और उन्हें विश्वास है कि सोनीपत लोकसभा से भारी संख्या में लोग जनसभा में पहुंचकर जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।
सांसद ने बताया कि जनसभा की तैयारियों को लेकर सोनीपत लोकसभा में आने वाले सभी 09 हलकों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है और जनसभा के सफल आयोजन को लेकर उनकी ड्यूटी भी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लोगों के कल्याण के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, जिनका फायदा सीधे पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीएम आशीष कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार डॉ० प्रमोद कुमार, सिंचाई विभाग के एसई मनीष कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ विकास सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।