भुजौली बाजार: लाखों खर्च कर गांव में बना आरआरसी सेंटर, सड़क किनारे फैला है कचरा

ग्राम पंचायत में स्वच्छता व साफ सफाई मद में लाखों खर्च, खरीदी गई है कूड़ा उठाने वाली गाडी

भुजौली बाजार: लाखों खर्च कर गांव में बना आरआरसी सेंटर, सड़क किनारे फैला है कचरा
खड्डा/कुशीनगर : खड्डा विकास खण्ड के भुजौली बुजुर्ग ग्राम पंचायत में खड्डा-नेबुआ मुख्य मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने पर सड़क किनारे कुडे-कचरे का अंबार लगा हुआ है। कचरे के रूप में फैले कूडे और बजबजाती नालियों के दुर्गंध से स्कूल में पढ़ने और चौराहे के लोगों का जीना दुभर हो गया है।इस समस्या पर ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की नजर नहीं है।
भुजौली बाजार चौराहे पर प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने सड़क किनारे कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है‌ उससे उठने वाली बदबू से आस- पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इतना ही नहीं सामने प्राथमिक विद्यालय है जहां पढ़ने वाले बच्चों को बदबू व दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। स्कूल के सामने बजबजाती नाली बीमारियों को दावत दे रही है, लेकिन एक ओर जहां स्वच्छता और साफ- सफाई, कूड़ा निस्तारण, फागिंग आदि पर सरकार का फोकस है और लाखों रुपए स्वच्छता पर खर्च कर लोगों के स्वास्थ्य और गांव से गंदगी दूर करने की बात हो रही है, वहीं बड़ी आबादी वाले इस गांव के जिम्मेदार सफाई व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान शिवकुमार जायसवाल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन रिंग बजती रही और उनका फोन नहीं उठा। एडीओ पंचायत खड्डा प्रदीप मल्ल का कहना है कि मामला संज्ञान में हैं। गांव में कूड़ा निस्तारण के लिए आरआरसी सेंटर बनाया गया है। कूड़ा गाड़ी भी खरीदी गई है। पूर्व में सड़क किनारे की गंदगी साफ कराई गई है।