दो व्यक्तियों के शव बरामद, हत्या की आशंका

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान तेजसिंह उर्फ तेजस 34 निवासी उंठडो की भागल एवं सोनू गांचा के रूप में हुई है।

दो व्यक्तियों के शव बरामद, हत्या की आशंका

उदयपुर : राजस्थान में उदयपुर जिले के बडगांव थाना क्षेत्र के लोसिंग गांव में पुलिस ने आज दो व्यक्तियों की शव बरामद किये हैं।पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान तेजसिंह उर्फ तेजस 34 निवासी उंठडो की भागल एवं सोनू गांचा के रूप में हुई है। सोनू गांचा उदयपुर शहर की धानमंडी थाना का आदतन अपराधी बताया जा रहा हैं। मृतकों के शरीर पर धारदार हथियार के घाव है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक तेज सिंह एवं उसके चाचा मोहन सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर दोनों में कल शाम को विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।